छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*




 *छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*




जयपुर  छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर द्वारा स्वेजफार्म रामनगर विस्तार सोडाला स्थित श्री श्याम पॉलीक्लिनिक पर रीट- 2022 परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं जल चाय भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध कराते हुए बूथ लगाई गई जिसमें 23 व 24 जुलाई 2022 को सैकड़ों छात्र छात्राओ एवं उनके परिजनों ने प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ जलपान चाय एवं भोजन का लाभ उठाया छात्रों एवं परिजनों में जुकाम गैस , सिर दर्द कमर दर्द उल्टी जी मिचलाना एसिडिटी आदि समस्याओं का इलाज किया गया तथा निशुल्क दवा वितरण की गई कई परीक्षार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा की विशेष प्रशंसा की दोनों दिन  लगभग 250 लोगों ने लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. सी.पी.भंडारी, डा.रेखराज़ चौहान, कमलेश यादव, मुरारी लाल गुर्जर, हरी सिंह, शंकर लाल मीणा, कैलाश मीणा  एवम राजेश मीणाआदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा

टिप्पणियाँ