*आशिद खान जिला संवाददाता फर्रुखाबाद*
*जाबाज़ शहीद सैनिक का शव पहुचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़*
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला विधि मूलनिवासी हाल निवासी दत्तूनगला विनोद कुमार पाल दक्षिण पुलवामा में गुरु क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हो गए परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक विनोद पाल का पार्थिव शरीर उनके आवास कायमगंज कोतवाली क्षेत्र नगर के सटे ग्राम दतु नगला आवास पर ले जाया गया जहां शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की बोर लग गई इसके उपरांत जांबाज का शब्द पैतृक आवास निकला विधि ले जाया गया जहां कल प्रात लगभग 9:00 बजे शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा अंतिम संस्कार के लिए सीआरपी की एक टुकड़ी ने शहीद के पैतृक गांव पहुंचकर चयनित स्थल को देखकर दास संस्कार हेतु सभी आवश्यक सामग्री के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर तैयारी पूरी कर ली शहीद के नगर स्थित आवास पहुंचने के बाद साता है सीआरपी के डीआईजी एसपी सिंह एसके कनौजिया कमांडो ऑफिसर आरएस 4 राजवीर सिंह इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार कायमगंज उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा नेसलामी दी इसके तुरंत बाद वहां मौजूद भारी भीड़ ने भारत माता की जय वीर शहीद अमर के नारे लगाए काफी संख्या में लोगों ने पुष्पा जली अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी