थली की सरकारी स्कूल में टॉपर्स व गार्गी पुरस्कार छात्राओं को किया सम्मानित

 थली की सरकारी स्कूल में टॉपर्स व गार्गी पुरस्कार छात्राओं को किया सम्मानित


विशेष:- दिव्यांग छात्रा रचना पुत्री रणसिंह ने सर्वाधिक 70.40 अंक प्राप्त किये


शहीद सिपाही रामजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय थली के विद्यालय प्रांगण में कक्षा बारहवीं में उच्चतम अंक हासिल करने वाली व गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली चार छात्राओं का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। जिनमें टॉपर छात्रा भानु पुत्री लीलाधर 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । अन्नु पुत्री महेंद्र सिंह 81.80 प्रतिशत रचना पुत्री धर्मपाल 80.40 प्रतिशत तथा मुस्कान पुत्री लीलाधर ने 80.20 प्रतिशत अंक हासिल किये व इसी के साथ दिव्यांग छात्रा रेखा पुत्री रणसिंह 70.40 प्रतिशत एवं कार्तिक पुत्र मातुराम ने भी 76.20 प्रतिशत अंक प्राप्त का नाम रोशन किया है। इस सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पवन कुमार जांगिड़ ने की। प्रधानाचार्य बीना कपूर ने सभी टॉपर छात्राओं का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ