*कुशलगढ़ राम शरणम आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर अपने गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पर्व बनाया*
*ललित गोलेछ की रिपोर्ट*
*गुरु में पूर्ण आस्था होनी चाहिए पवन पंचाल*
हीरना नदी के तट पर बने हुए
राम शरणम आश्रम के *कुशलगढ़ अध्यक्ष पवन पंचाल* ने बताया कि गुरुओं के प्रति पूर्ण आस्था होनी चाहिए उनकी अनुपस्थिति के प्रत्येक क्षण अपने समीप रखते हुए *पूज्य महाराज श्री स्वामी सत्यानंद प्रेम जी महाराज डॉक्टर विश्वामित्र* मैं अपनी भावपूर्ण वाणी से उन्होंने प्रत्येक साधक के हृदय में विश्वास जगा दिया कि गुरुजन आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे साथ विराजमान होकर भक्तों पर हमारी सहायता करते हैं
प्रातः से ही राम शरणम आश्रम में गुरु भगवन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों की कतार लगी रही प्रथम महिलाओं की बारी पहले की गई जहां बड़ी संख्या में कतार में खड़ी महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया इसके बाद पुरुषों ने चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की भजन कीर्तन राम धुन गाते रहे साथक
व्यवस्था में कार्यकर्ता लगे हुए थे साधक की आस्था देखने लायक थी पांडाल में स्त्री पुरुष के दो अलग-अलग स्थान बनाए गए थे युवक-युवतियों से लगाकर महिला पुरुष वर्ध अपनी बारी का इंतजार करता नजर आये सैकड़ों की संख्या में साधक समय पर पहुंचकर पांडाल में इकट्ठे हुए थे राम धुन पर भजन गा रहे थे कुशलगढ़ डूंगरा सज्जनगढ़ मोखमपुरा बड़ी सरवा पाटन छोटी सरवा आदि गांव से साधक गुरु को नमन करने पहुंचे थे
शाखा के अध्यक्ष पवन पंचाल रामा भाई प्रजापत बाबूलाल प्रजापत शंकर लाल प्रजापत कैलाश राठौड़ नंद लाल प्रजापत सहित कार्यकर्ता आयोजन के कार्यक्रम में जुटे हुए थे
भंडारे का आयोजन किया गया
दूसरी ओर गायत्री परिवार ने की गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जहां पूर्व संसदीय सचिव, भीमा भाई डामोर महादेव मंदिर पहुंचकर समिति प्रधान कन्हीग रावत विप्रो के हेमेंद्र पंड्या सनातन मंडल के विजय पाल सिंह जादव पालिका अध्यक्ष बबलू भाई नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी कमलेश टेलर दीपक भाई कच्छावा आदि ने गुरु पूर्णिमा पर हवन कर क्षेत्रमें खुशहाली की कामना की