सांसद डांगी ने सदैव साधारण कार्यकर्ता को ज़मीन से उठाकर प्रथम पक्ति में लाने का कार्य किया है
✍️ दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।
आबुरोड़। सांसद डांगी ने साधारण से साधारण कार्यकर्ता को ज़मीन से उठाकर प्रथम पक्ति में लाने का कार्य किया है यह बात आज कांग्रेस वक्ताओं ने शहरी राशन दुकान आवंटन समिति में नियुक्त हुए गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियो की और से आयोजित अभिनन्दन समारोह के अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कही नगर मंत्री गजेन्दर काग ने बताया कि सांसद नीरज डांगी की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार द्वारा शनिवार को फरजाना बानो मोहमद हुसेन और पूर्व पार्षद माधव मारु एवं नरेंद्र कच्छावा को राशन दुकान आवंटन समिति में सदस्य नियुक्त करने पर आयोजित अभिनन्दन समारोह प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री एडवोकेट अर्चना शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान और जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अर्चना शर्मा नगर अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने नवनियुक्त सदस्य फरजाना बानो और पूर्व पार्षद माधव मारु एवं नरेंद्र कच्छावा का माला शॉल और फूलमाला से बहुमान करते हुए कहा की सांसद नीरज डांगी ने साधारण कार्यकर्ता को ज़मीन से उठाकर प्रथम पक्ति में लाने का कार्य किया। अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की आम कार्यकर्ता की नियुक्ति से स्पस्ट हैं की सांसद नीरज डांगी जैसा नेता ही आम कार्यकर्ता को आगे लाने की सोच रख सकता हैं इस अवसर पर पार्षद सुनील खोत सुमित जोशी नीलोफर बानो अवनि जोशी दिनेश मेघवाल नगर सचिव गजेन्दर काग निखिल जोशी ने भी नव मनोनीत सदस्यों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत और सांसद नीरज डांगी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर नगर मंत्री गजेंदर काग अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान पठान सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत यूथ कांग्रेस सांतपुर इकाई के सचिव हैदर पठान निखिल जोशी उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम हबीब थेम इदरीश खान नसरुदीन सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।