नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!

 नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!



नायक समाज नवयुवक मंडल ने श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर चर्चा की!


बारां शहर के पब्लिक पार्क में नायक समाज की बैठक संम्पन्न हुई ।बैठक में नायक समाज के नवयुवक मंडल ने मध्यप्रदेश के निकटतम श्री पाबु जी महाराज छुवारी धाम झण्डा लेकर यात्रा जाने का संकल्प लिया !

बैठक की अध्यक्षता राजेन्द नायक बामला ने की जिसमे बताया कि गांव-गांव जाकर समाज के लोगो से यात्रा को लेकर चर्चा व अलग-अलग जगह पर जाकर बैठक लेंगे!

अखिल भारतीय नायक सभा के युवप्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक सरकार ने बताया कि नायक  समाज के युवाओं को एकजुट होकर यात्रा ढोल नगाड़े के साथ झंडे को लेकर भव्य बनाये!

छात्रावास संघर्ष समिति के सुरेन्द नायक,मोनू नायक ने बताया कि अगली बैठक रविवार दिनांक 31/7/22  को रखी जायेगी बैठक में, युवराज नायक(मालबमोरी),जीतू नायक (मुडला),जोगेंद्र नायक,चेतन नायक(सहरोद),रामभरोस नायक(खेड़ली),श्याम नायक, देशराज नायक(माथनी),विष्णु नायक,निक्की नायक, प्रवीण नायक (बामली),सोनू नायक, महावरी नायक (मंडाप),राम नायक,सतवीर नायक(दिलोदा),आदि उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ