भगवानपुरा आगनवाड़ी में मनाया गया शक्ति दिवस
रानी पाली। रानी उपखंड के भगवानपुरा आगनवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मदन गोपाल के नेतृत्व में शक्ति दिवस मनाया गया जिसमे 6 माह से 5 वर्ष तक के 22 बच्चो, 5 वर्ष से 9 वर्ष तक 11 बच्चो, 10 से 19 वर्ष के 13 किशोर और किशोरी, 7 गर्भवती और 8 धात्री महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की गई बच्चो को आइरन की सिरप और गोलियां दी गई इस मौके ईटदरा चारणान के सरपंच चौथी देवी, आशा दुर्गा देवी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता डिम्पल सहित कई लोग मौजूद रहे।