गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।

 गरीबो के आसियाने हटाकर  गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन। 





आबूरोड। आबूरोड गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर गरीबो के आसियाने हटाकर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिलीभगत से खुलेआम होरहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन भेज रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश उपखड अधिकारी आबूरोड को देने की मांग करते हुए अवगत करवाया की रोजाना समाचार पत्रों में आने के बाद और शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हे खुलेआम चल रहा अवैध निर्माण प्रशासन के पंगु होने की पोल खोलने का परिचायक है यही नहीं इस के आस पास और सामने भी निर्माण बदस्तूर जारी हे पर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं पार्षद मेघवाल ने मुख्यमंत्री की जानकारी में लाया की शहर में इन दिनों अतिकमण कार्यों की बल्ले-बल्ले है विभिन्न स्थानों पर गाहे-बगाहे अतिक्रमण के मामले सामने आते रहे है। इसी की बानगी गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर देखने को मिल रही है। गणेश कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बड़े नाले से सटकर निर्माण कार्य जारी है। खुलेआम निर्माण कार्य जारी है। ऐसा नहीं है कि संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन, सब कुछ जानने के बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं शनिवार, इतवार का अवकाश होने व बारिश होने के बावजूद धड़ल्ले से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

टिप्पणियाँ