धार्मिक आयोजनों से होती है खुशहाली. महाराज
हस्त्रेड़ा में गणेश जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित
कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
भामाशाह कैलाश मीणा ने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 41000 हजार रुपए एवं एलईडी भेंट की
गांव के अन्य भामाशाह ने किया कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग
चौमू. ग्राम हस्तेडा स्थित केशवराय महाराज एवं भोलेनाथ के मंदिर में गणेश जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ समारोह में बड़ा मंदिर रेनवाल के महंत जुगल शरण दास जी महाराज ने कहा धार्मिक आयोजनों से होती है क्षेत्र में खुशहाली मनुष्य को अपने जीवन में धार्मिक कार्य में हिस्सा लेना चाहिए कार्यक्रम में कलश यात्रा के कलशो कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई इसके बाद 101 जोड़ों की कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ बस स्टैंड मुख्य बाजार होती हुई केशवराय महाराज एवं भोलेनाथ के मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों की बरसात के साथ स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान हस्तेडा निवासी भामाशाह कैलाश मीणा ने अपने पिताजी की याद में मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 41000 हजार रुपए की नगद राशि एवं मंदिर में एलईडी भेंट की ग्रामीणों ने भामाशाह कैलाश मीणा एवं गांव के अन्य भामाशाहो के द्वारा कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने के कार्य की सराहना की इस मौके पर नांगल कला मठ आश्रम के संत मद्रासी बाबा सरपंच कजोड़ मल यादव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रभु दयाल कुमावत भाजपा नेता अमरचंद निठारवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ग्राम सेवा सहकारी समिति आलीसर अध्यक्ष पप्पू सिंह शेखावत वार्डपंच नितेश शर्मा अशोक कुमार सेन बाबूलाल शर्मा गिरधारी लाल मोयल विष्णु शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे