रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण



रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट ग्रुप एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथगढ़ मे विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश कायल के सानिध्य में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब एवं स्काउट प्रभारी मदन मोहन , नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षिका दुर्गा कुमारी, व्याख्याता संजीव कावत के मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट्स एवं इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण किया एवं पूर्व में लगे हुए पौधों में निराई गुड़ाई व खाद देने का कार्य किया गया । पौधारोपण में स्काउट व इको क्लब सदस्यों तरुण नायक , कृष्ण कुमार विकास खोवाल, चंद्रभान,ने शानदार कार्य किया । विद्यालय में इको क्लब वाटिका तैयार की जा रही है इससे विद्यालय के बालक बालिकाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु जन जागृति आ रही है जिससे बालक बालिकाएं अपने अपने घर पर भी पौधे लगा रहे हैं । विद्यालय के स्काउट , इको क्लब सदस्यों द्वारा घर घर संपर्क कर पौधारोपण हेतु जनजागृति का कार्य किया जा रहा है । किए जा रहे पौधारोपण के लिए बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ने पौधारोपण के लिए बधाई दी

टिप्पणियाँ