जोधपुर में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन सिरोही जिले के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से लिया भाग
दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।
आबूरोड सिरोही। शांति और अहिंसा निर्देशालय जयपुर राजस्थान के तत्वाधान में जोधपुर के तिंवरी में आयोजित संभाग स्तरीय गांधी दर्शन की तीन दिवसीय कार्यशाला को लेकर पिंकी मेघवाल ने बताया कि 29 जून को सिरोही जिले के प्रतिभागियों को सिरोही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खोड एवं राजेंद्र सिंह सांखला ने बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के तिंवरी मैं आयोजित संभाग स्तरीय गांधी दर्शन की तीन दिवसीय कार्यशाला मैं उपस्थित होने के लिए रवाना किया था वही मेघवाल ने बताया कि कार्यशाला में स्वच्छता वृक्षारोपण एवं गांधी के पद चिन्हों पर चलने का प्रशिक्षण दिया गया वही मेघवाल ने बताया की जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओ.पी विश्नोई, रीको निदेशक सुनील परिहार, गांधी पीस फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत मुख्य अतिथि शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएम शर्मा उपस्थित थे जाने माने चिंतक गांधी विचारक कुमार प्रशांत विशिष्ट अतिथि आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन बीएम शर्मा सतीश राय गांधीवादी चिंतक मनोज ठाकरे, समन्वयक जोधपुर डॉ अजय त्रिवेदी, शिवकरण सैनी, जुगल किशोर गहलोत मेहर कटारिया सहित संभाग के समन्वयकगण एवं सिरोही जिला सयोजक राजेंद्र सिंह सांखला, हरीश परिहार, भवानी सिंह, भीकसिंह ओपावत, नरेंद्र सिंह डाबी ललिता गरासिया जशोदा बेन अनीता कुंवर सहित जिले के गांधी दर्शन के प्रशिक्षणर्थी उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 29 जून से 1 जुलाई 2022 दादा भगवान संस्कार केंद्र तिंवरी जोधपुर मैं आयोजन का 3 जुलाई को समापन हुआ।