उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की दिनदहाड़े आतंकी दो हत्यारों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया

 *कुशलगढ़ नगर में सर्व समाज की ओर से उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की दिनदहाड़े आतंकी दो हत्यारों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया


*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

प्रातः 11:00 स्थानी गणेश मंदिर से समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचेन उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए

*उपखंडअधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़* को ज्ञापन प्रस्तुत किया ज्ञापन का वाचन विप्रो के हेमेंद्र पंड्या ने किया ज्ञापन में उल्लेख राजस्थान के उदयपुर शहर में नूपुर शर्मा के का समर्थन करने पर इंसानियत के दुश्मन आतंकवादी गौस मोहम्मद रियाज द्वारा तालिबानी तरीके से कन्हैलाल टेलर की गला काटकर हत्या की गई गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला किया नरशंस हत्या घोर निंदनीय असहनीय तथा विचलित करने वाली घटना है दिनदहाड़े पूर्व नियोजित तरीके से हत्या की गई अपराधियों को को फांसी दी जाए और उनके सहयोगी को उसे गिरफ्तार किया जाए

*इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर नप अध्यक्ष बबलू भाई मईडा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया* *सीए पार्थिक मेहता दलसिंह गिरी महाराज विप्रो के हेमेंद्र पंड्या कमलेश टेलर* *रामकिशन मकवाना पार्षद राहुल सोनी दिलीप टेलर दीपक कचावा गणपत फॉरेस्ट देवेंद्र टेलर नरेश त्रिवेदी मनोहर भाटिया पवन राठौड़ अजय* *बारोट मयंक टेलर आदि सम्मिलित थे पुलिस दलबल मुस्तैद थी*

टिप्पणियाँ