*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा गंगोत्री उत्तराखंड से कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों का किया गया स्वागत*
*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मणगढ़ सहित अनेक हिंदू संगठनों ने किया स्वागत*
*लक्ष्मणगढ़* कल 21 जुलाई 2022 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मणगढ़ सहित अनेक हिंदू संगठनों ने गंगोत्री उत्तराखंड से कांवर लेकर 23 दिनों की लंबी यात्रा के बाद लक्ष्मणगढ़ पहुंचे कावड़ियों का स्वागत सत्कार अभिनंदन किया गया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भाई शंकर सैनी एवं हेमंत सैनी गंगोत्री उत्तराखंड से पैदल कांवड़ लेकर आए हैं भगवान शंकर की स्तुति के लिए जलाभिषेक करने के लिए लक्ष्मणगढ़ पहुंचे हैं लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर इनका माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं डीजे पर भगवान शंकर की मनमोहक भजनों के साथ कावड़ यात्रा भी निकाली गई* क्योंकि सावन माह में भगवान भोलेनाथ कोरी जाना एवं उनकी स्तुति करने का एक अलग ही आनंद है इन युवाओं के जोश को प्रणाम करते हैं कि उन्होंने इतनी लंबी दूरी से कावड़ लाने का प्रण लिया और उसे पूरा किया 23 दिनों की लंबी यात्रा के बाद कल लक्ष्मणगढ़ पहुंचे आगामी सोमवार को अपने वार्ड के शिव मंदिर में भगवान शंकर को कावड़ चढ़ाएंगे इसमें प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी, कमल कुमावत, रमेश छिंछासवाला, भाजपा नेता अरुण चौधरी, भाजपा लक्ष्मणगढ़ मंडल अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, खुड़ी मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल कटारिया, महेश वर्मा पालड़ी भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष, शुभकरण जी मानासी भाजपा एससी मोर्चा खुड़ी मंडल अध्यक्ष, प्रदीप पाराशर भाजपा किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भाजपा संपत चेजारा, शशांक जोशी, अश्वनी पारीक, राजेश पीपली, पार्षद राजेंद्र खींची, पार्षद प्रतिनिधि विकास खींची, महेश कुमावत एवं अनेक युवा साथी उपस्थित रहे