बांसवाडा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट
बडोदिया मे भव्य रथयात्रा का आयोजन
अष्टानिका महापर्व के समापन व वीर शासन जयन्ति पर बडोदिया मे निकली शोभायात्रा
बडोदिया । श्री दिगम्बर जैन समाज बडोदिया द्वारा अष्टानिका महापर्व के समापन व वीर शासन जयन्ति के पावन अवसर पर बडोदिया मे निकली भव्य रथयात्रा । मोहित तलाटी व अनुप जैन ने बताया कि गंधकुटी मे भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा विराजमान कर तथा जिर्णोद्धार हुऐ काष्ठ रथगाडी के पूण्यार्जक सरोज देवी जैन पत्नी चांदमल जैन परिवार समवशरण रथ के मुख्य सारथी बन समवशरण रथ को नगर भ्रमण कराया । गाजे बाजे के साथ सुधासागर नाम जपो सुबह शाम.......भक्ति नृत्य गरबे खेलते रथयात्रा श्री आदिनाथ मंदिर प्रांगण से निकली जो नगर के प्रमुख मार्गो से नई आबादी पहुची जहा पर अमृतलाल खोडणिया परिवार द्वारा जलपान करा कर स्वागत किया गया । रथयात्रा नगर भ्रमण मे निकली तो जैन समाज के साथ साथ सकल समाज ने श्रीजी की वंदना की इस दोरान विधान के मंगल कलश पूण्यार्जक परिवारो द्वार जगह जगह प्रभावना वितरण की । रथयात्रा शिवमंदिर परिसर पहुची जहा पर शारदा देवी पत्नी रमेश चंद्र चोखलिया परिवार ने महाआरती की तथा फुलमाला की बोली लेने वाले सतीष चंद्र जैन पुत्र नथमल जैन, रोनक जैन परिवार ने प्रभावना वितरण का आयोजन किया । संचालन कांतिलाल खोडणिया व आशिष भैया तलाटी ने सयुक्त रूप से किया ।
शांति हवन का आयोजन ---- बडोदिया मे चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर शांति हवन का आयोजन किया गया । प्रातः जिन मंदिर मे प्रथम वेदी पर कल्पेश कुमार पुत्र मिठालाल तलाटी व द्वितीय वेदी पर राकेश कुमार पुत्र महेन्द्र जैन परिवार ने श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा की जिसके उपरांत सामुहिक रूप से संगीतमय पूजन अर्चन की गई । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया मे अष्टानिका महापर्व के तहत श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर आशिष भैया तलाटी के सानिध्य मे महायज्ञ नायक मिठालाल तलाटी व धर्मपत्नी विणा देवी तलाटी, दुसरे कुण्ड मे यज्ञ नायक राकेश जैन व धर्म पत्नी छाया जैन व सोधर्म इन्द्र कमलेश दोसी व धर्मपत्नी साधना दोसी, महेश दोसी व शीतल दोसी सपरिवार व सकल जैन समाज ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन मे पूर्णाहुती दी ।