क्योंक्यों फिल्म का पोस्टर विमोचन -

 क्योंक्यों फिल्म का पोस्टर विमोचन - 



एस हम सकार सुख प्रोडक्शन की ओर से अजमेरी गेट यादगार में जिसके मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मस्त निरीक्षक पुलिस यातायात ने 'क्यों' फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। फिल्म डायरेक्टर सुमुख महर्षि ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य है की डॉक्टर्स के साथ जो अत्याचार हो रहे है उन पर रोक लगाने के लिए यह फिल्म दर्शाई गई है जिसकी अवधि 15 मिनट रखी गई है । इस फिल्म को विद्यालयों में नि:शुल्क दिखाई जायेगी तथा बच्चो को इस फिल्म निर्धारित प्रश्न पूछे जायेंगे और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर फिल्म कलाकार सुमुख महर्षि , शिवम सोनी , यश शर्मा , महेश खंडेलवाल, लक्ष्य मखीजा , अजय निषाद , मीमांसा महर्षि व चेतना जैन मौजूद थे। फिल्म का पोस्टर विमोचन - 


एस हम सकार सुख प्रोडक्शन की ओर से अजमेरी गेट यादगार में जिसके मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मस्त निरीक्षक पुलिस यातायात ने 'क्यों' फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। फिल्म डायरेक्टर सुमुख महर्षि ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य है की डॉक्टर्स के साथ जो अत्याचार हो रहे है उन पर रोक लगाने के लिए यह फिल्म दर्शाई गई है जिसकी अवधि 15 मिनट रखी गई है । इस फिल्म को विद्यालयों में नि:शुल्क दिखाई जायेगी तथा बच्चो को इस फिल्म निर्धारित प्रश्न पूछे जायेंगे और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर फिल्म कलाकार सुमुख महर्षि , शिवम सोनी , यश शर्मा , महेश खंडेलवाल, लक्ष्य मखीजा , अजय निषाद , मीमांसा महर्षि व चेतना जैन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ