जोहरी बाजार के दुकान नंबर 37 में बिना सुकृति के निर्माण दुकान के ऊपर मकान में आई दरारें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जयपुर जोहरी बाजार के दुकान नंबर 37 मैं बिना निगम स्वीकृति के निर्माण किया जा रहा है तथा निर्माण के कारण ऊपर मकान मैं दरारे आ चुकी है जिसके कारण उपदान मकान कभी भी धराशाई हो सकता है ऊपर मकान मालिक का इंटरव्यू हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें मकान में दरारे होने के वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है क्योंकि जोहरी बाजार के मेन रोड पर निर्माण कार्य वाली दुकान नंबर 37 मैं 8 गाटर लगाकर हेरिटेज लुक को बिगाड़ा ते हुए उक्त निर्माण कार्य धड़ल्ले से अवैध रूप से किया जा रहा है जिसकी एक लिखित शिकायत भी नगर निगम घाट गेट जोन को दी गई है अब देखना यह है कि निगम क्या कार्रवाई करता है