श्रीमती छाया रानी की पुण्य स्मृति में 101 पौधे दिए गोद*

 *श्रीमती छाया रानी की पुण्य स्मृति में 101 पौधे दिए गोद*


 जयपुर 15 जुलाई 20-22 छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर की ओर से श्री श्याम पॉलीक्लिनिक राम नगर विस्तार,स्वेज फार्म,जयपुर में वृक्षारोपण एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था सचिव डॉ सी.पी.भंडारी ने बताया कि श्रीमती छाया रानी की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें तुलसी,अश्वगंधा, कालमेघ, करीपत्ता,गुलाब,अशोक, आम,जामुन, करंज,आदि के 101पौधे पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों को गोद दिए गए एवं घरों के बाहर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण एवं पौध वितरण वेद विला कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, यमुना विहार,नरेंद्र नगर, बालाजी विहार, महादेव नगर, गोविंदपुरी कॉलोनि में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर जी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण कर पेड़ पौधों की परवरिश करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर रेखराज चौहान,सुनील जैन, समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी, गोपाल सिंह निमेष, विक्रम वर्मा, हरिओम सागर, राजेश मीणा,सुनील सांखला एवं छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति टीम का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ