राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
राव घीसाराम शिक्षा निकेतन सिमनी में सीबीएसई दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रांगण में तिलक, माला व साफा पहनाकर मेडल देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल महिपाल यादव ने बताया ने कि 12वीं कक्षा की छात्रा मानसी नेहरा ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। 12वीं कक्षा में अंशुल शर्मा ने 95.40 प्रतिशत, रितेश ने 95.20 प्रतिशत, भावेश ने 92.80 प्रतिशत, कोमल ने 92.20 प्रतिशत, शुभम ने 87.40 प्रतिशत, भावित ने 85.80 प्रतिशत, निक्कु ने 84.80 प्रतिशत, पवन ने 82.60 प्रतिशत, अंकित ने 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा में सिमरन रेबारी ने 95.60 प्रतिशत, ज्योति ने 95.20 प्रतिशत, आशीष सराधना ने 95 प्रतिशत, ईशा ने 94.80 प्रतिशत, तमन्ना मान ने 94.60 प्रतिशत, अश्विनी ने 94.40, त्वेषा चौधरी ने 94 प्रतिशत, आदित्यपाल ने 92 प्रतिशत, साहिल ने 91.20 प्रतिशत, जितेश कुमार ने 91 प्रतिशत, हिमांशु ने 90 प्रतिशत, निकिता योगी ने 90 प्रतिशत, रूद्र ने 88.40 प्रतिशत, अंशु यादव ने 86.60 प्रतिशत, चंदन ने 86 प्रतिशत, गौरव ने 85.20 प्रतिशत, निक्कु ने 85.20 प्रतिशत, साहिल यादव ने 83 प्रतिशत, विकास कुमार ने 82.80 प्रतिशत, दीया राव ने 82.60 प्रतिशत, हरीओम ने 80.20 प्रतिशत फीसदी अंक प्राप्त किये। प्रिंसिपल महिपाल यादव ने बच्चों को बताया कि जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए। क्योंकि ज्ञान का कोई अंत नहीं होता है। आप अच्छे मनुष्य बनें, अच्छा मनुष्य समाज के हर क्षेत्र में अच्छा ही होता है। एडवोकेट सुभाष यादव ने भी स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने के लिए कहा । उन्होंने इसी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीवनी भी पढने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर संस्था निदेशक एडवोकेट अशोक यादव, वाईस प्रिंसीपल सुनील यादव, एचओडी रितु यादव, इन्द्रपाल, राधेश्याम, अब्बास अली, गौरव, आदित्य, संदीप सोनी, पलक यादव, राजकुमार जांगिड़, मुस्तकीम, पंकज शर्मा, गुलशन, संतोष, ममता, मीना, सोनू शर्मा, रीना, रीना यादव, नेहा शर्मा, अन्नू, हिम्मत सिंह व सज्जन शर्मा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन कर सम्मान किया है