ग्राम कुंभपुरा में चिंतन शिविर एवम् लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया*

 *कुशलगढ़अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष विधायक रमिला हुरतिंग* *खड़िया ग्राम पंचायत चतरा खुटा ग्राम कुंभपुरा में चिंतन शिविर एवम् लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया*



*ललित गोलेछा की रिपोट*

 साथ ही विधायक खड़िया कहां थे आमजन तक राज सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुशलगढ़ विधानसभा के प्रति विशेष ध्यान दें इसका परिणाम स्वरुप है कि विकास की योजनाएं कुशलगढ़ सत्र में आई है चाहे वह सड़क को भवन निर्माण हो और पेयजल की समस्याएं समाधान हो रहा है और क्षेत्र में और भी विकास के कार्य के लिए हमें कोई धन की कमी नहीं आएगी





के सानिध्य में ग्राम पंचायत चतरा खुटा ग्राम पंचायत गौड़ा ग्राम पंचायत खुंदनी के वर्तमान जनपद साहब मानसिंह जी गरासिया को बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन करी जिसमे पूर्व सरपंच बाहदुर वडखिया राजस्थान बिसप बादर बारिया सरपंच बदिया गरासिया युथ कांग्रेस बिग्रेड विधानसभा अध्यक्ष पप्पू कटारा विधान सभा प्रभारी अनिल कटारा किसान यूनियन प्रदेश सचिव प्रेमसिंह खड़िया विधान सभा महासचिव रमणलाल बारिया जितेंद्र खड़िया, आदि कार्य करता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ