*कुशलगठस्थानी ग्राहकों वह बैंक कर्मियों के* *अच्छे सहयोग के कारण शाखा को उच्च स्थान दिलवाया*
*विजय सिंह तवर*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विजय सिंह तवर के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में
तंवर ने कहा कि कुशलगढ़ की शाखा निरंतर प्रगति की ओर जा रही है इसका मूल कारण यहां के स्थानीय ग्राहकों ने अच्छा सहयोग दिया है साथ ही बैंक के कर्मचारियों ने अपने कार्य कुशलता से बैंक का एक स्थान बना है
तंवर ने कहा कि हजारों खातेदार इस शाखा में है खातेदारों को कोई परेशानी नहीं आवे उनकी आवश्यक कार्यवाही समय पर की जाए हमारी सेवा से ग्राहक संतुष्ट होगा तो शाखा भी प्रगति करेगी इसी भाव को लेकर शाखा कर्मी अपनी मेहनत से शाखा को एक स्थान दिलाने में अपना योगदान दे रहे हैं हमें शाखा में आए प्रत्येक व्यक्ति समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए यह संकल्प लेकर हम कार्य कर रहे हैं
*शाखा के अनुराग जैन* ने कहा कि शाखा मुख्य प्रबंधक *विजय सिंह तवर* ने अपने अल्प कार्यकाल में प्रत्येक स्टाफ के सदस्य का दिल जीता है साथी ग्राहकों के प्रति उनकी सोच के साथ कार्य किया इसी कारण से
क्षेत्र में बैंक ने अपना स्थान बनाया है
*इस अवसर पर वीरपाल सिंह अभिजीत सूरजमल अवतार भाई चेतन अलीशेर* आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए संचालन अनुराग जैन ने किया
शाखा प्रबंधक तवर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया