राजस्थान राज्य भारत स्काउट वह गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में पापटान जूस कॉर्नर पाटन द्वारा शरबत पिलाया गया।
शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान ने बताया की इस अवसर पर दाताराम ब्रह्माणी आरके सिंघल रामनिवास यादव डाबला व स्काउट्स नें सेवा दी । स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की मोटा बाबा के मेले व भंडारे में स्थानीय संघ के स्काउट्स ने सेवा दी। जिसको लोगों ने काफी सराहा।