आनंदपाल सिंह सांवराद की पांचवी पुण्यतिथि पर उमड़ा रक्तदान शिविर में जनसैलाब
*पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
*लाखों लोगों का हुआ जमावड़ा*
*7022 यूनिट हुआ रक्तदान*
*एबी ड्रीम का लांच*
*इस एप के द्वारा मुहैया कराया जाएगा जरूरतमंद लोगों को रक्त*
जनतंत्र की आवाज /महावीर सिंह चौहान
आज आनंदपाल सिंह सांवराद की पांचवी पुण्यतिथि पर गांव सांवराद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लाखों लोगों ने श्रद्धांजलि स्वरूप अपना रक्तदान किया । आनंदपाल सिंह सांवराद चौहान की विचारधारा का करिश्मा था । कि आज लाखों लोगों ने एक जगह इकट्ठे हुए ओर समाज के लिये इतनी तादाद में रक्तदान किया ।आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत पाल सिंह और उनकी बेटी योगिता आनंदपाल सिंह ने बताया आज उन्होंने आनंदपाल सिंह बलबीर सिंह बानूड़ा के नाम से एबी ड्रीम नामक एप का लॉन्चिंग किया है जिसके तहत समाज को जरूरत पड़ने पर जरूरत मंद को रक्त मुहैया कराया जाएगा ।
आज श्रद्धांजलि सरूप रक्तदान शिविर में 7022 यूनिट रक्त आनंदपाल सिंह सांवराद की चाहने वालों ने समाज के लिए दान किया मंजीत पाल सिंह व योगिता आनंदपाल सिंह ने बताया कि 2017 में सांवराद आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लिए जाएं अन्यथा सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा ।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने सांवराद आंदोलन के लिए संकल्प लिया ।