स्थानीय संघ पाटन का ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का समापन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन द्वारा 23 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर के समापन समारोह का मुख्य अतिथि पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व सहायक जिला कमिश्नर श्री सत्य प्रकाश टेलर पूर्व प्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा पाटन सरपंच मनोज चौधरी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री सत्य प्रकाश टेलर ने बताया की भीषण गर्मी में स्काउट विद्यार्थियों तथा शिविर संचालक हजारीलाल देहरान ,स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी व स्काउटर्स द्वारा की गई जल सेवा अतुलनीय है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी ने स्काउट विद्यार्थी द्वारा की गई सेवा की सराहना की। पाटन सरपंच व स्थानीय संघ के उप प्रधान श्री मनोज चौधरी ने स्थानीय संघ पाटन के लिए भूमि आवंटन की मांग की ।शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने सभी भामाशाह व आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। भामाशाहों द्वारा स्काउट्स को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत पाटन द्वारा शिविर संचालक हजारीलाल देहरान व योग शिक्षक रामनिवास यादव का प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व स्थानीय संघ पाटन के उपप्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा ,अरविंद कुमार तिवारी ,मनोज कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार गुप्ता ,,अशोक गुप्ता ,श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य ,नवीन टॉक प्रधानाचार्य ,महेंद्र शर्मा ,अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सरदारजी,राजेश गुर्जर ,बाबूलाल गुर्जर ,ए सी बी ई ओ इंद्राज यादव, आरके सिंघल,उमेद अग्रवाल ,संयुक्त सचिव शारदा देवी ,महेश योगी, रामनिवास यादव ,दाताराम ब्रह्माणी ,पप्पू राम सैनी सुगाराम गुर्जर, सत्यनारायण मीणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य द्वारा गया किया।