*रैड क्रास सोसायटी पीलीभीत की सदस्यता लेने हेतु मान्यता प्राप्त स्कूलों को बाध्य करना मंजूर नहीं - जगदीश चन्द्र सक्सेना*
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के अनुसार रैड क्रास सोसायटी की सदस्यता गृहण करना स्कूल की इच्छा है। सदस्यता लेना स्कूल के लिए बाध्यकारी नहीं है। परन्तु जिला पीलीभीत के जिला स्तरीय अधिकारी स्कूल संचालकों को मजबूर कर रहे हैं कि वे रुपए पांच हजार जमा कर संस्थागत सदस्यता लें।
श्री सक्सेना ने पीलीभीत के जिला स्तरीय शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वे तत्काल प्रभाव से स्कूलों पर दबाव बनाना त्याग दें अन्यथा समिति आन्दोलन के लिए बाध्य होगा