*राणावत ने कि पेयजल को लेकर बोरवेल की घोषणा*
*पालिका कॉलोनी, चतरपुरा में खुदेगी बोरवेल*
कुंभलगढ़ विधानसभा क्षैत्र में पेयजल सकंट को लेकर युथ सोशल केयर संस्थान द्वारा नलकुप योजना प्रारम्भ की गई। जिसकी शुरुआत ओलादर से कर विधानसभा क्षेत्र आमेट कुंभलगढ़ में कुल140 बोरवेल खुदवाने का काम प्रारम्भ हो गया। आमेट क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में दो दो बोरवेल खुदवाने का लक्ष्य हैं। इसको लेकर नगरपालिका क्षेत्र में भी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके लिए नलकुप योजना तहत वार्ड13,14,24 के वार्ड वासियो ने संस्थान के सचिव नीरज राणावत से मुलाकात कर पेयजल समस्या समाधान का आग्रह किया जिस पर संस्थान सचिव नीरज सिह राणावत टीम के साथ वार्डो में पहुचे जहां वार्डवासियो ने ढोल पटाखे के साथ टीम का जोरदार स्वागत किया और सचिव नीरज राणावत बाबुलाल कुमावत, करणसिंह राव, विजय सिंह अमित का मेवाड़ी पगड़ी उपरणाओढ़ा स्वागत किया। इस मौके पर राणावत ने वार्ड13 व14 के लिए सयुक्त व चतरपुरा वार्ड24 के लिए एक बोरवेल खुदवाने की घोषणा की। घोषणा के बाद वार्डवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सचिव राणावत ने कहा वृद्धा पेंशन, गरीब बालक, महिला शशक्तिकरण तहत कोई भी कार्य हो संस्थान से लाभ लिया जा सकता हैं। इस मौके पर नुरू मोहम्मद कुरैशी,शांतीलाल शर्मा, पुरण सालवी, ताराचंद , आजादशाह, फारूख शाह, रोशन जीनगर, इकबाल, कौशल्या जीनगर, शाहिदा कुरैशी, लेहरु लाल कुमावत सीताबाई, रत्ना लौहार, प्यारे लाल कुमावत देऊ बाई सहीत वार्ड के कई महिलाए पुरुष मौजुद रहे।