पत्रकार कर रहे हैं जल सेवा
नीमकाथाना के पत्रकार राधेश्याम शर्मा भूतपूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त समाजसेवी के नेतृत्व में नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शरबत एवं ठंडा पानी पिलाया जा रहा है यह शिविर 17 मई से 24 जून तक चलेगा इसमें सहयोगी बाबूलाल किरोडी वाल रामचंद्र प्रसाद गिरधारी लाल डाबर दिलीप कुमार तिवारी कैलाश चंद्र शर्मा राजेश बायला सुभाष जोशी अजय भारद्वाज नरेंद्र मेरा यशवंत रेलवे स्टेशन पर जल सेवा कर रहे हैं राधेश्याम तन मन धन से हर माह बेजुबान पक्षियों एवं जानवरों के लिए 1 क्विंटल केले 10 किलो मूंगफली10 किलो चना और 20 किलो आटे की रोटियां लेकर गणेश्वर धाम पर जाते रहते हैं नीमकाथाना शहर के सभी बुद्धिजीवी नागरिक राधेश्याम शर्मा की प्रशंसा करते रहते हैं