निर्जला एकादशी पर शरबत पिलाकर पुण्य कमाया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में निर्जला एकादशी पर श्री राजेंद्र कुमार सिंघल नवोदय विद्यालय पाटन द्वारा शरबत पिलाया गया।
शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान ने बताया की ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाहों द्वारा शरबत पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय संघ के सचिव शिशपाल सैनी ,पूर्व सचिव बाबूलाल गुर्जर, आरके सिंघल, दाताराम ब्रह्माणी पप्पू राम सैनी ,सत्यनारायण मीणा, महेंद्र गुर्जर व स्काउट्स द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है।