मोहकमपुरा मे गंगा लकडी का सामूहिक उद्यापन, पंथवारी पूजन और सामाजिक रस्म के साथ महाप्रसादी का आयोजन

 मोहकमपुरा

मोहकमपुरा मे गंगा लकडी का सामूहिक उद्यापन,

पंथवारी पूजन और सामाजिक रस्म के साथ महाप्रसादी का आयोजन




कुशलगढ के मोहकमपुरा कस्बे से बिते दिनो 70 दिवसीय चार धाम यात्रा कर गत दिनो लौटे 23 गंघायात्रियो के चार धाम मे साथ रही गंगा लकडी का गाजे बाजे के साथ उद्धापन किया गया सुबह नौ बजे चावडा मोहल्ले से गंगा यात्री चंदरसिंह चावडा के निवास से निकली जहां अपने अपने घरो से सभि गंगा यात्री अपनी गंगा लकडी से साथ घर मे स्थापित देवी देवताओ की पूजाअर्चना के बाद पंथवारी माता मंदिर पूजन के लिए शोभायात्रा के साथ पहुंचे जहां अमरगढ झाबुआ के कैलाश त्रिपाठी ने विधि विधान और मंत्रोचार से सभी गंगा यात्रियो से सामूहिक पूजन कराया गया बाद मे सामाजिक परंपरा के बाद श्री राम विध्यानिकेतन परिसर मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ इस दौरान गंगा यात्री हिरासिंह केशर बाई,नाहरसिंह साजन देवी,गोपालसिंह मूली बेन,गंगा बाई चावडा लाडुसिंह राठौड,चंद्रसिंह,फलु बाई,कालुसिंह वाडेल धापु बाई,हरिसिंह रूखी बाई ,अमरसिंह खैर,यशोदा,भीमसिंह राठौड,रादी बाई सहित सभी गंगायात्री परिवारजन और रिश्तेदार शामिल हूए इस दौरान गांव के गणमान्य नारजी भाई ,भूपतसिंह राठौड,विकास पडियार,शांतिलाल पडियार,मनोहरलाल बसेर,मानसिंह झोडिया सहित सर्व समाज के ग्रामीणो महाप्रसादी मे शामिल हुए 

फोटो मोहकमपुरा मे गंगा लकडी उद्धापन कार्यक्रम मे शोभायात्रा के साथ जाते गंगायात्री व ग्रामीण 

पंथवारी माता का पूजन कराते पंडित

टिप्पणियाँ