अनैतिक बीयर बार को बंद कराने के लिए विरोध प्रदर्शन
जयपुर आज वार्ड़ 20,हवामहल विधानसभा मे भाजपा जलमहल मंडल द्वारा अनैतिक बीयर बार को बंद कराने के लिए आज जोरासिंह गेट स्थित खंडाका मैरिज हाउस के पास शराब के ठेके का विरोध किया गया ,शराब माफिया द्वारा बीयर बार का संचालन किया जा रहा है जिससे कॉलोनी वालों को और आसपास के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,
दुकानों के अंदर अनैतिक बीयर बार बना रखा है जा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक शराबइयो का जमावड़ा रहता है आए दिन कॉलोनी वासियों से झगड़ा करते हैं जब शराब के ठेकों के मालिकों को इस बारे में बताएं गया तो उन्होंने कॉलोनी वालों को मारने की धमकी देना शुरू कर दी , प्रदर्शन में जलमहल मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ , पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल तवर, पार्षद नंदकिशोर सैनी, हेमू बना, अन्नू भाई, मनोज वशिष्ठ, शिवकुमार शर्मा, घनश्याम धानका, कैलाश जांगिड़, रमेश रामरख्यानी, तिलोकचंद चित्तौड़िया, अशोक बसंतानी, घनश्याम शर्मा, मोहन रामरख्यानी, गोविंद खंडेलवाल, नरेश मीणा, रमेश गुर्जर, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति बागवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, हनी सिंह धाकड़, कजोड़ मल सैनी, प्रकाश सैनी ,विनोद सैनी,करन अलवानी,राजा सैनी, राजेश नंदवानी, शुभम शर्मा, खेल शंकर सैनी, लोकेश सैनी, शिवम खंडेलवाल, प्रशांत जाटव, शुभम सेन, दयाल मेहरा,सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।