*विद्या मंदिर में प्रतिभाओं का किया सम्मान*
आदर्श विद्या मंदिर (समूह) लक्ष्मणगढ़ के द्वारा विद्यालय की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर परमेंद्र जी दशोरा मंत्री विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र , मोदी विश्वविद्यालय के उप कुलपति थे।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देशभक्ति से युक्त संसार जो शिक्षा के साथ प्राप्त किए उन्हें हमेशा जीवन में याद रखकर देश समाज की सेवा करें।
*कार्यक्रम में निम्न भैया/बहिनों को सम्मान किया गया–*
राधिका खींची –95.67% , योगिता भाटीवाल 93.67% , प्राची तूनवाल- 93.50% , रुद्र सीखवाल -93.17%, अबीर शर्मा -92.83%,आरजू सैनी-92.50% , तमन्ना शर्मा-92.00% , करिश्मा-91.83% , बिन्दु खींची-91.67% , प्रवीण कुमार -91.33% , योगेश खींची-91.17% , मनीषा चेजारा-91.17% , सदानंद शर्मा-90.33% तथा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बहिन अक्षिता सैनी तथा इन सभी के अभिभावको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार खीरवाल, मुरारीलाल महर्षि, पुरूषोत्तम मिश्रा, जयप्रकाश सरावगी, पुरूषोत्तम बील, सुरेन्द्र कुमार इंदोरिया, अरूण सैन, सुरेश बीबीपुरिया, प्रमोद मंगलूणेवाला, अशोक कुमार पारीक, विद्याधर शर्मा, अशोक शर्मा, मुरारी लाल मिश्रा , अशोक पारीक , गोविंद सीखवाल, श्रीराम सैनी ,जोधराज खींची सहित अभिभावक ,भैया/बहिन कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूरजभान बीजला व अनूप कुमार मिश्रा ने किया । जयप्रकाश सरावगी ने सभी का आभार प्रकट किया।