दूनी,टोंक में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प
नशामुक्ति व वृक्षारोपण अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने सीनियर स्कूल दूनी में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से बच्चो का विवेक खत्म हो जाता है बच्चे अपराध कि ओर बढ़ जाते हैं इसलिए बच्चो को नशे से दूर रहकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही प्रत्येक बच्चे को पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया पेड़ की देखभाल उसी तरह करनी चाहिए जैसे माता पिता अपने पुत्र की देखभाल करते हैं इस दौरान दूनी प्रिंसिपल भंवरलाल कुम्हार,व्याख्याता सीताराम मीणा, अशोक शर्मा, गिरधारी शर्मा,त्रिलोक चंद, नेहा शर्मा सहित उपस्थित लोगो व बच्चो को नशे से दूर रहने व पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया