*आमिल साहब का किया बहुमान दी विदाई*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्टर*
कुशलगढ़ 19 जून पिछले 4 वर्ष से कुशलगढ़ नगर में अपनी सेवाएं दे रहे दाउदी बोहरा समाज के आमिल साहब जनाब शेख कुतबुद्दीन जमाली और जनाब शेख मुफद्दल जमाली का नगर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया । चार वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक उत्थान के लिए अनेको कार्य किये । आमिल साहब की मौजूदगी में बोहरा समाज के सैयदना साहब कुशलगढ़ पधारे । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया । सफाई अभियान वृक्षारोपण अभियान हो या कोरोना काल मे जनसेवा आपके सानिध्य में हुए । आपके मृदुल व्यवहार के कारण आपकी अन्य समाज मे भी आप प्रेरणा स्त्रोत रहे । नगर के प्रमुख लोगो द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आमिल साहब से आपसी भाईचारे से रहने और अपने वतन से मोहब्बत करने और उसके प्रति वफादार रहने की बात कही । सभी का आभार जताते हुए कहा कि कुशलगढ़ से विशेष प्रेम मिला है । आगे भी जब कभी मेरी जरूरत होगी में आप लोगो के साथ हु ।
विदाई समरोह को नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा , काँग्रेस पीसीसी सदस्य हँसमुख सेठ , नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाबिया , उपाध्यक्ष नितेश बैरागी , समाज के अध्यक्ष शोएब भाई शानदार ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्यकाल सदैव नगरवासियो के स्मरण में रहेगा । आप जहाँ भी जाये सुखी स्वस्थ दीर्धायु हो ।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद जैनब चूड़ीवाला , कुतबी भाई चूड़ीवाला , पार्षद ज्योत्सना बेन पंड्या , अशोक पंड्या , शेख असगर भाई दुला , मंसूर भाई मेमून , मोहम्मदी भाई कोटवाल , अकील भाई टांडावाला , शब्बीर भाई दाहोदवाला हातिम भाई इज़ी आदि उपस्थित थे ।