बोयड़ा टोंक में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प
नशामुक्ति व वृक्षारोपण अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने बोयड़ा तहसील देवली,जिला टोंक में युवाओं को नशामुक्ति एवं पेड़ लगाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से दुर्घटना होती है जिससे परिवार नष्ट हो जाते ह, विवेक खत्म हो जाता है जिससे बच्चे अपराध कि ओर अग्रसर हो जाते ह नशा नहीं करने के साथ प्रत्येक को कम से कम 10 पेड़ लगाने का भी संकल्प दिलाया इस दौरान कैलाश मीणा,भूपेंद्र मीणा, दिनेश मीणा, मनीष मीणा , सहित उपस्थित युवाओं को नशा नहीं करने एवं पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया