कुशलगढ अग्निपथ *योजना युवाओं पर अत्याचार*

 *कुशलगढ अग्निपथ *योजना युवाओं पर अत्याचार*


*रमिला खड़िया*



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ के डीवाईएसपी कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध पर धरना प्रदर्शन किया

जान से 3 विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ अत्याचार करते हुए अग्नीपथ माध्यम से सेना में भर्ती करने का जो आदेश दिया है जिसमें युवाओं के साथ कुठाराघात है भारतीय सेना में सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं पूर्व सैनिक की है लेकिन अग्नीपथ योजना द्वारा 4 वर्ष बाद जिन 75% सैनिक निकाल दिए जाएंगे ने क्या कहा जाएगा भूतपूर्व सैनिक निष्कासित मातृभूमि के लिए त्याग तपस्या और बलिदान के अरमानों के साथ सेना में भर्ती होने वाला नौजवान का इस तरह अपमान है

खड़िया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर युवाओं के साथ कुठाराघात किया

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेठ ने कहा कि जिन नीतियों का अभी तक सरकारी प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक उपक्रमों में प्रयोग हो रहा था उसे अब से नाक में प्रयोग करने का केंद्र सरकार कोशिश कर रही है

इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया जनपद विजय सिंह खड़िया ने कहा कि भारतीय सेना में सभी प्रांतों व क्षेत्रों में भर्ती होती है योजना में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है इस योजना में सामुदायिक संतुलन बिगड़ जाएगा इसलिए इस पर विचार किया जाना चाहिए

प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान मोती भूरिया सज्जनगढ़ उप प्रधान मांगीलाल नायक कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भाई लबाना जनपद लक्ष्मण दमा पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश पटेल एडवोकेट महेश कटारा वरिष्ठ छगनलाल खड़िया रमेश तलेसरा प्रेम खड़िया पार्षद शंकरलाल भोई प्रदीप लबाना हकारा भाई अमित चरपोटा बादर भाई प्रेम खड़िया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालीया ने किया

टिप्पणियाँ