सीएम ने कहा कुशलगढ के विकास मे कोई कमी नही आने दी जाएगी

 कुशलगढ 

अरावली होटल मे कुशलगढ विधायक की अगुवाई मे सीएम से मिला युवा टीम का प्रतिनिधि मंडल

सीएम ने कहा कुशलगढ के विकास मे कोई कमी नही आने दी जाएगी 


राज्यसभा चुनाव को लेकर बाडेबंदी का दौर जारी है गुरूवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से उदयपुर ताज अरावली होटल मैं कुशलगढ़ विधानसभा विधायक रमिला खड़िया की अगुवाई और नेतृत्व में मुख्यमंत्री से युवा टीम के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मिलकर क्षेत्र की बडी जनसमस्याओ के बारे मे विशेषकर माही कैनाल घाटा क्षेत्र मे लाने की चर्चा की इस दौरान सीएम क्षेत्र की युवा टीम से परिचय कर चर्चा करने के साथ कहा कि कुशलगढ के विकास मे किसी प्रकार की कमी नही आने देंगे इस दौरान भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश गरासिया ,अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन की विधानसभा प्रभारी प्रेम सिंह खड़िया, भारतीय कांग्रेस युवा ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष पप्पू कटारा ,भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी राकेश मईडा ,भारतीय किसान यूनियन विधानसभा महासचिव प्रेमसिंग मईड़ा आंबापाडा, पंचायत समिति कुशलगढ़ के पूर्व प्रधान के सुपुत्र नितेश जी मईडा युवा नेता रिंकू आदि युवा प्रतिनिधि मौजूद रहे ...

फोटो उदयपुर मे कुशलगढ विधायक रमीला खडिया के साथ सीएम गेहलोत से मुलाकात करते युवा

टिप्पणियाँ