*आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।
*
संस्कृत भारती राजस्थान क्षेत्र के प्रशिक्षण वर्ग शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर अजमेर में बौद्धिक सत्र में श्रीमान विपिन चंद्र पाठक क्षेत्र संगठन मंत्री साहित्य परिषद राजस्थान क्षेत्र ने शादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया कि भारत ने अपने आजादी के 75 वर्षों में किस-किस क्षेत्र में उन्नति की और बहुत से क्षेत्रों में विश्व में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया । बहुत से क्षेत्रों में प्रथम 10 स्थानों पर रहा और अभी भी हमें बहुत क्षेत्रों में आगे बढ़ना है और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है । अतः हर क्षेत्र में स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में हुलास चंद्र शर्मा श्री राजेंद्र कुमार शर्मा ताराचंद रेपस्वाल, मीठालाल माली मानाराम चौधरी लीलाधर शर्मा ,कैलाश चंद्र सुथार, शुभम दाधीच रविंद्र गोदारा, नमन शर्मा, श्रीमती फूलवंती, श्रीमती अरुणा व्यास ,अणिमा, भानुप्रिया, मोना, शोभा, पलक वैष्णवी विदुषी भूमिका रेपस्वाल ललिता आदि उपस्थित रहे वेदिका ने काव्यगीत गाया। मंच का संचालन मधुसूदन शर्मा ने किया।