कुशलगढ़ विप्र फाउंडेशन परिवार कुशलगढ़ द्वारा आज भगवान गणेश जी के श्री चरणों में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित

 कुशलगढ़ विप्र फाउंडेशन परिवार कुशलगढ़ द्वारा आज भगवान गणेश जी के श्री चरणों में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित



की गई बैठक का मुख्य लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड में केंद्र सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपए की लागत से अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड का फिर से नवीन करण कर भव्य रूप देने का संकल्प केंद्र सरकार एवं अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने लिया है इसे निमित्त विप्र फाउंडेशन परिवार ने संकल्प लिया है कि हम उस पशु राम कुंड में 51 फीट की भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना करेंगे जिसकी लागत लगभग ₹110000000 होगी इस निमित्त आज भी प्रभाव लेशन परिवार कुशल करने अति आवश्यक बैठक गणेश मंदिर पर की और उसमें यह संकल्प लिया की कम से कम ₹100 प्रत्येक व्यक्ति इस पुनीत कार्य में अंशदान दे एवं भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार और भगवान सर्व समाज के होते हैं तो हम विप्र परिवार तो अंशदान देगा ही लेकिन हम सर्व समाज से भी अनुरोध निवेदन कर अधिक से अधिक अंशदान उस भव्य मूर्ति के लिए एकत्रित कर अरुणाचल प्रदेश में विप्र फाउंडेशन परिवार को भेजने के लिए संकल्पित आज बैठक में सभी ने एक स्वर में इस पुनीत कार्य में अग्रसर होने के लिए संकल्प लिया बैठक में विप्र फाउंडेशन के संरक्षक ओम प्रकाश जी जोशी हरेंद्र जी पाठक युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या प्रदेश प्रतिनिधि तिलोत्तमा पंड्या जिला महामंत्री चंद्र शेखर शर्मा तहसील अध्यक्ष अशोक जोशी तहसील महामंत्री विपिन भट्ट तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राहुल पंड्या युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश रिंकू पंड्या डॉक्टर मधुसूदन शर्मा अजय भाई जोशी देव शंकर पंड्या दुर्गा शंकर शर्मा अरुण जोशी विप्रो वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष हर्षवर्धन पंड्याउपस्थित रहे एवं संचालन हेमेंद्र पंड्या ने किया एवं आभार विप्र वाहिनी के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन पंड्या ने किया हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में मूर्ति स्थापना के लिए विप्र फाउंडेशन ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्री सम्माननीय अमित भाई शाह स्वयं अरुणाचल प्रदेश परशुराम कुंड में उपस्थित होकर मूर्ति स्थान का शिलान्यास किया एवं विश्लेषण के कार्यों को सराहना करते हुए भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की

टिप्पणियाँ