*ललित गोलेछा कुशलगढ़ की रिपोर्ट*
*घोड़ादरा हनुमान मंदिर में पूर्णाहुति के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ संपन्न*
कुशलगढ़ 9 जूनपंचायत समिति के गोवाडी क्षेत्र अंतर्गत घोड़ादरा हनुमान मंदिर में चल रहे महंत श्री महामंडलेश्वर 1008 विष्णु दास महाराज (सीताराम महाराज) के 84 कोट खप्पर तपस्या के पूर्णता के उपलक्ष में सातवें दिन गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ संपन्न हो गया। छिच ब्रह्माजी मंदीर के महंत घनश्याम दास जी महाराज,तलवाडा गौ संत श्री रघुवीर दास जी महाराज साधु-संतों के साथ महामहोत्सव का विधिवत समापन गुरुवार को हो गया।सूर्योदय के साथ ही पूजा-पाठ की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसके बाद आचार्य थांदला के सुरेन्द्र बालकृष्ण पुराणी ( जयश्रीहरी) के मार्ग दर्शन में साथी पंडित गजेंद्र त्रिवेदी,दिनकर भट्ट,ब्रजेश जोशी, भुवनेश शुक्ला,विशाल उपाध्याय राहुल महेता वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य यजमान कलसिंह डामोर पार्षद राहुल सोनी,संजय सोनी,कीर्ति सोनी, जयनेंद्र पंचाल सब सहपरीवार यजमानों द्वारा हवन कुंड में आखिरी दिन की आहूतियां दी गईं। पूर्णाहूति के साथ ही भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ गया था। इस अवसर पर सोमवार एवं मंगलवार को सुंदर कांड का आयोजन भी हुआ। खेड़ापति हनुमान मंदिर और अखंड सनातन मंडल द्वारा किया गया।
सनातन महिला सत्संग ग्रुप द्वारा भजन भक्ति गीतों से बांधा समा। यज्ञ में विविध धार्मिक आयोजनों के अलावा हररोज भंडारे का आयोजन किया गया।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद भंडारे गुरुवार दोपहर बाद शुरू हुआ को देर रात तक चला। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,हेमेंद्र पंड्या,हरेंद्र पाठक,कमलेश टेलर,गौ रक्षा सेवा समिति के हर्षवर्धन पंड्या,राहुल पंचाल, नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,सुखलाल बारोड़ीया,संजय पंड्या,देवुभाई जोशी,दिलीप टेलर,मनीष नीमा,भूपेंद्र टेलर,संजय झाला, भगवती सोनी, बिपिन भट्ट,सनातन महिला सत्संग की महिलाएं लीला पडियार,दिव्या पंड्या तिलोत्तमा पंड्या,सीमा पंड्या,अंबिका पाठक,, कांता अरोड़ा, पदमा पंड्या,हेमलता पंड्या, निर्मला बाघ, ममता शर्मा,साधना चूंडावत,लता टेलरललिता सोनी,पिंकी सोनी,निर्मला बैरागी,चेतना भट्ट, सहित कई श्रद्धालु ने सहयोग किया।