अभिरुचि शिविर में जुड़ने से स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं में स्वावलंबन की भावना जागृत होती है-पिलानिया



अभिरुचि शिविर में जुड़ने से स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं में स्वावलंबन की भावना जागृत होती है-पिलानिया





अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया स्काउट गाइड के प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में श्री हरदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि एवं हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में आज मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम धारा सिंह मीणा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर के मुख्य आतिथ्य में रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर की अध्यक्षता में , शिशुपाल सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय सीकर, दिनेश पुरोहित अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद , भामाशाह कमलेश पारीक, डॉ रमेश बुटोलिया नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री राम नेत्रालय सीकर, सुरेश अग्रवाल समाजसेवी , अनिता चौधरी संस्था प्रधान श्री हरदयाल स्कूल सीकर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया

   इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया, उसके बाद अतिथियों द्वारा शिविर में बालक बालिकाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिसको सभी ने देखा , उसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं शिविर प्रतिवेदन बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने प्रस्तुत किया

   इस अवसर पर मंच अतिथियों द्वारा उद्बोधन प्रदान किए गए कार्य की सराहना की गई

    आज पूरे ग्रीष्म काल में सेवा देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षक दल के 30 सदस्यों,विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड वह छात्र छात्राओं का, हर विषय में श्रेष्ठ लेने वाले प्रतिभागियों का, पत्रकारो सम्मान किया गया, कमलेश पारीक अध्यक्ष ईश्वर सृष्टि सेवा प्रन्यास मुंबई ,ओम प्रकाश यादव प्रॉपर्टी डीलर एवं भामाशाह sikar निवासी के सौजन्य से किया गया

   इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियों में सबसे पहले स्वागत गीत ताइक्वांडो प्रदर्शन, देशभक्ति व राजस्थानी एवं हरियाणवी , पंजाबी,गानों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई 

    कार्यक्रम के दौरान कमलेश पारीख ने गुरुकुल व्यवस्था पर प्रकाश डाला एवं भारतीय फौज के उत्साहवर्धन हेतु अपनी कविताओं का वाचन किया ।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी संभागीयो को व प्रशिक्षक दल के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों के जुड़ने से उनमें स्वावलंबन की भावना जागृत होती है सभी बच्चों को स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया।

   दिनेश पुरोहित ने कहा स्काउट गाइड शिविर में लगातार संचालन की प्रशंसा करते हैं वह शिवराज क्यों को हस्तकला में लघु उद्योग को बढ़ावा देने की ओर इसे अपनाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि किताबी कीड़ा बनने के बजाय पढ़ाई के साथ-साथ से सह शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेते हुए हर बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाना चाहिए इस कार्य में स्काउट गाइड आंदोलन अग्रणी भूमिका निभा रहा है

     शिशुपाल सिंह ने कहा कि यहां सीखे हुए हुनर को आगे बढ़ाएं और रूचि दिखाएं

सुरेश अग्रवाल ने शिविर के कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं विभिन्न भामाशाह के विद्यालय एवं स्काउट गाइड परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग दिलवाने हेतु आश्वासन दिया 

   डॉ रमेश बुटोलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि नन्हे नन्हे बच्चों ने बहुत ही शानदार तरीके से छुट्टियों का उपयोग किया है जिन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । अतिथियों का आभार अनिता चौधरी संस्था प्रधान हरदयाल स्कूल सीकर ने किया, कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर ने किया। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, बालक बालिकाओं के अभिभावक, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारी गण , गणमान्य नागरिक पत्रकार गण, स्काउट गाइड आंदोलन के पदाधिकारी एवं हरदयाल स्कूल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।दिनभर प्रदर्शनी देखने वालों का तांता लगा रहा ।

    शिविर का समापन 25 जून को प्रातः किया जाएगा

टिप्पणियाँ