कुशलगढ़ प्रभु की भक्ति और संतों का आशीर्वाद सबसे ऊपर है*वह संत रविदास महाराज*

 *कुशलगढ़  प्रभु की भक्ति और संतों का आशीर्वाद सबसे ऊपर है*वह संत रविदास महाराज*



*ललित गोलेछा रिपोर्ट*


कुशलगढ़ में प्राची

न राम मंदिर निर्माण के लिए, 

विगत 8 दिन से संगीतमय रामकथा कर रहे *गो संत रघुवीर दास महाराज* के प्रति भक्तों की भक्ति इस प्रकार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई दे रही की भक्त परिवार सहित संत रघुवीर दास महाराज को अपने निवास पर ढोल धमाके के साथ ले जाकर महाराज श्री के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद का सिलसिला जबरदस्त दिखाई दे रहा है

घर घर भक्तजन संत रविदास महाराज को अपने घर लाने की होड़ लगी हुई है इसी क्रम में आज विप्रो फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तिलोत्तमा पंड्या पत्रकार अरुण जोशी पत्रकार सुनील शर्मा ममता शर्मा 

राहुल पंड्या एडवोकेट हरेंद्र पाठक अंबिका पाठक नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी अरुणा बैरागी पार्षद पायल पंड्या हर्षवर्धन पंड्या चंद्रशेखर शर्मा दिव्या पंड्या एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह चुंडावत भारत। बारओड़िया आवास पर संत श्री के पद पर सलाम कर उनका आशीर्वाद ढोल धमाके के साथ ग करवाया उन्होंने कहा कि संतों में जितनी सहनशीलता होती है उतनी किसी से नहीं होती संतो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्तों का भला कर देते हैं संतों की शरण में जाता है वह धन्य हो जाता है बड़े-बड़े महापुरुष ने संतों के चरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल बना दिया है और कहा कि भगवान की उपस्थिति यज्ञ में है ना तब में है भगवान तो केवल श्रद्धा मात्र से उपस्थित हो जाते हैं श्रद्धा होती है

टिप्पणियाँ