राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताज अरावली होटल मैं कुशलगढ़ विधानसभा विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया आभार व्यक्त करते हुए फूलों से स्वागत किया*

 *कुशलगढ़ 

*भारतीय किसान यूनियनयुवा मोर्चा के के पदाधिकारियों ने* *उदयपुर पहुंच कर*

*राजस्थान मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत  ताज अरावली होटल मैं कुशलगढ़ विधानसभा विधायक  जनजाति आयोग उपाध्यक्ष   रमिला खड़िया आभार व्यक्त करते हुए फूलों से स्वागत किया*




*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

 *भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश गरासिया ,अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन की विधानसभा प्रभारी प्रेम सिंह खड़िया, भारतीय कांग्रेस युवा ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष पप्पू कटारा ,भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी राकेश मईडा ,भारतीय किसान यूनियन विधानसभा महासचिव प्रेमसिंग मईड़ा आमापाडा, पंचायत समिति कुशलगढ़ के पूर्व प्रधान के सुपुत्र नितेश जी मईडा युवा नेता रिंकू भाई*

आदि युवा नेता उदयपुर मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर कहा कि क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया की मांगों को आपने पूर्ण करने का आश्वस्त किया है है जिसमें क्षेत्र के अशिक्षित क्षेत्र में मैं माही माही का पानी हाई कैनाल के माध्यम से काश्तकारों को राहत पहुंचाने का सौगात दी है और इसके नाल का सर्वे कराने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है क्षेत्रवासियों में बहुत खुशी है  क्षेत्र को विभिन्न सौगात दे दी है उसके लिए गहलोत खड़िया का माला पहनाकर प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया

टिप्पणियाँ