सिहोटबडी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

 सिहोटबडी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया



राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बडी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया वर्ष 2022 की थीम "केवल एक पृथ्वी है" के आधार पर इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना व प्रेम प्रकाश बगड़िया व्याख्याता राजनीति विज्ञान ने एक पेड़ लगाकर स्काउट गाइड के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर पेड़ों में पानी डलवाया पॉलिथीन उन्मूलन का कार्य किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में निकिता जांगिड़ व निबंध प्रतियोगिता में कुलदीप गिवारिया का प्रथम स्थान रहा।

टिप्पणियाँ