बांसवाडा जनतंत्र की आवाज
पाटन थाना क्षेत्र के मोहकमपुरा मे रिहायशी मकान मे सेंधमारी कर डेढ किलो चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी
वृद्धा और पोता बाहर सोये थे ,भनक तक नही लगने दी
मौके पर पाटन थाना पुलिस पहुंची
कुशलगढ क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन के मोहकमपुरा कस्बे से सटे एनीकट फलिए मे एक रिहायशी मकान मे जहां मकान मालिक वृद्धा और उसका पोता बाहर सोए थे अज्ञात चोरो द्वारा दिवार मे सेंधमारी कर डेढ किलो चांदी के जेवर सहित नकदी ले उडे वारदात की सूचना गुरुवार सुबह जागकर घर का ताला खोलने और भीतर जाने पर वृद्धा संगा के होश उड गये सूचना पर मौके पर पाटन थाना पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर मौका पर्चा बनाया जहां वृद्धा संगा ने बताया कि पोतै दिलिप के साथ घर के बाहर सोयी थी वारदात की भनक तक नही लगी जहा अज्ञात चोरो ने मकान के पीछै मजबूत पत्थरो की दिवार को खोदने के साथ कच्ची दिवार को खोदकर दो कमरो मे घुसे और घर के भीतर रखी पेटिया तोडकर डेढ किलो चांदी के जेवरात पांच हजार नकदी ले उडे इधर वृद्धा ने बताया कि उसका बेटा मकन पत्नि बच्चो सहित डेढ माह से गुजरात मजदूरी करने गये है मौके पर पाटन थाना द्वितीय अधिकारी अमरसिंह हेड कांस्टेबल गौतमलाल मौके पर पहुंचे तथा मौका पर्चा बनाकर वृद्धा की रिपोर्ट ली इस दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नारजी सिंगाड,मनोहरलाल बसेर,टोडरमल,पंचायत समिति सदस्य सादर भाई ,खुमा,पीरु,बादर व ग्रामीण मौजूद रहे..l