पर्दे की आड़ न शटर बंद अब जोहरी बाजार में हो रहा खुलेआम निर्माण दुकान नंबर 44 के अंदर नो गाडर लगाकर दुकान निर्माण चालू

 जयपुर जोहरी बाजार के दुकान नंबर 43 44 में बिना परमिशन के अवैध निर्माण किया जा रहा है बताया जाता है कि दुकान नंबर 43 44 में हेरिटेज के स्वरूप को बिगाड़ कर नो गाटर लगाकर दुकान के अंदर अवैध रूप से बेसमेंट में निर्माण जारी है ज्ञातव्य है कि जोहरी बाजार के मेन रोड पर उक्त दुकान में खुलेआम निर्माण कार्य जारी है जिसकी सूचना नगर निगम अरे होने के बावजूद भी उक्त अवैध निर्माण को रुकवाने में असफल साबित हो रहा है बताया जाता है कि उक्त अवैध दुकानों के मालिक का नगर निगम के बड़े अधिकारी से कोई सांठगांठ है जिसके कारण अभी तक उक्त निर्माण को रोकने में नगर निगम द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है वल्कि समाचार लिखे जाने तक पत्रकार को भी धमकियां दी जा रही है हम आपको दिखा रहे हैं कि मेन रोड पर अवैध निर्माण जो कि जोहरी बाजार जैसे मुख्य बाजार में अवैध निर्माणों की भरमार जारी हैन पर्दे की आड़ न शटर बंद अब जोहरी बाजार में हो रहा खुलेआम निर्माण दुकान नंबर 44 के अंदर नो  गाडर लगाकर दुकान निर्माण चालू




पुराने आसार व बने हुए मूल स्वरूप को तब्दील का आगे से दो गार्डन और लगाकर दुकान में बने असार को हटाया जा रहा है वह भी खुलेआम इस कार्य से अगर कोई जनहानि होती है या मकान को क्षति पहुंचती है तो इसका जिम्मेदार कौन है निगम इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा ?


आगे पढ़े अगले अंक में........

टिप्पणियाँ