संस्कृत केवल भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति है और हमारी धरोहर है सालासर (चुरु) स्थानीय शांति देवी साहू राजकीय संस्कृत कॉलेज में संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर का भाषा बोधन वर्ग दिनांक 27 जून 2022 को समापन
हुआ l जिसमे बीकानेर के विस्तारक वासुदेव शर्मा, जसराज शर्मा, करण सारस्वत ने सयोग के रूप में कार्य किया |