जयपुर मातेश्वरी मूर्ति आर्ट के जितेंद्र जी द्वारा 1786 खेजड़ो के रास्ते इमली वाले चौक में खुलेआम कमर्शियल गतिविधि के लिए दुकानों का भवन निर्माण

 जयपुर मातेश्वरी मूर्ति आर्ट के जितेंद्र जी द्वारा 1786 खेजड़ो के रास्ते इमली वाले चौक में खुलेआम कमर्शियल गतिविधि के लिए दुकानों का भवन निर्माण




करवा लिया पड़ोसी प्रजापति द्वारा निगम में शिकायत करने पर भी क्यों नहीं हुई इस भवन पर कार्यवाही क्यों हो रहा किशनपोल जोन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण क्यों नहीं कर रहे जे ई न कार्यवाही संवाददाता के वहां जाने पर उसे निगम द्वारा परमिशन नहीं होने का पता चला और यह बताया गया कि निगम से परमिशन ले ली है क्या अब निगम बिना साइड बैग कमर्शियल गतिविधि के लिए दे रहा परमिशन क्यों नहीं कर रहा निगम कार्यवाही

ज्यादा पूछने पर ठेकेदार व जयन वीरेंद्र जी का नाम लेकर उनसे बात करने को कहा जाता

टिप्पणियाँ