लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया गया हनुमान जी का 12वां वार्षिकोत्सव.
मूर्ति स्थापना के अवसर पर भंडारा आयोजित हुआ।
प्रातः काल हनुमान जी की मूर्ति का अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर किया गया भव्य श्रृंगार.।
बदायूं, मढ़ई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर हनुमान जी की मूर्ति का 12बां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास एवं भक्ति के साथ मनाया गया. इस मौके पर विशाल भंडारा हुआ.
मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी की मूर्ति का दूध , दही ,बूरा,शहद एवं गंगा जल से अभिषेक किया। तत्पश्चात हनुमान जी को नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर भव्य श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर हवन पूजन भी किया गया। भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगा कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। अंत में हनुमान जी की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई।
हनुमान जी की मूर्ति स्थापना सन 2011 में हरिप्रिया ज्वेलर्स के मालिक कपिल रस्तोगी ने कराई थी. कपिल रस्तोगी ने बताया, सन 1995 में लिंगेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना रस्तोगी समाज के द्वारा की गई। इस मौके पर कपिल रस्तोगी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया. भक्तों ने बैठकर भंडारे का प्रसाद पाया.
इस मौके पर गोविंद रस्तोगी, कशिश, गौरव, उज्जवल रस्तोगी, तुषार रस्तोगी, सौरभ , नितिन, ध्रुव रस्तोगी, मोहित, प्रमोद वर्मा, सर्वेश वर्मा, सर्वेश दिवाकर एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।