*ऋषि कुल स्कूल के विद्यार्थियों ने वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में रचा इतिहास*
*राजस्थान बोर्ड 12वीं वाणिज्य एवं विज्ञान में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित*
*ऋषि कुल स्कूल 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 पूरे लक्ष्मणगढ़ में वाणिज्य संकाय में रहा टॉपर*
*लक्ष्मणगढ़* ऋषि कुल विद्यापीठ के RBSE 12वीं वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट शानदार रहा विद्यापीठ का परिणाम 100% एवं लक्ष्मणगढ़ में वाणिज्य संकाय में टॉप करने पर विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यार्थियों का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया *कल जारी हुए परिणाम में ऋषि कुल स्कूल की छात्रा मुनमुन मोदी ने पूरे लक्ष्मणगढ़ में 88% के साथ लक्ष्मणगढ़ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया 80% अंकों के साथ परीक्षित जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 79% अंकों के साथ मोनिका खींची तृतीय स्थान पर रही एवं विज्ञान संकाय में 85% अंकों के साथ लावण्या जोशी प्रथम स्थान पर रही 83% अंकों के साथ आयुषी शर्मा द्वितीय स्थान पर 82% अंकों के साथ मनजीत सिंह तृतीय स्थान पर रहा* ऋषि कुल विद्यापीठ के चेयरमैन एवं सेक्रेटरी विकास जी चूड़ीवाला एवं संगीता चूड़ीवाला मैम के द्वारा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई एवं प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा के द्वारा सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया कहां की आप ऋषि कुल विद्यापीठ के विद्यार्थी इसी तरह उत्कृष्ट उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाते रहे अपना एवं अपने परिवार का अपने विद्यालय का नाम रोशन करते रहे।