महेश कुमावत बने NHRO जयपुर संभाग के सचिव, संभाग अध्यक्ष खानडी ने दिलाई शपथ
— ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया को भी किया सम्मानित, बीजेपी मंडल महामंत्री संदीप शर्मा रहे मौजूद
जयपुर। गोविंदपुरा (झोटवाड़ा) स्थित देशी ठाठ रेस्टोरेंट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जोबनेर के महेश कुमावत को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, जयपुर संभाग का सचिव नियुक्त किया गया। संगठन के जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने महेश कुमावत का माला पहनाकर सम्मान किया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी और बीजेपी मंडल महामंत्री (गोकुलपुरा) संदीप शर्मा ने कुमावत को नव नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मधुकर ने फोन पर कुमावत को बधाई दी है।
इस मौके पर महेश कुमावत ने कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे
ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया को प्रतीक चिंह भेंट करते हुए सम्मानित भी किया।
नव नियुक्त सचिव महेश कुमावत ने नियुक्ति के लिए संगठन जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खानड़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा और प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मधुकर का आभार जताया, साथ ही संगठन को आगे ले जाने की बात कही। महेश जी बीते वर्षों से संगठन से जुड़े हुए हैं और सामाजिक सेवा कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। कुमावत ग्रेपलिंग कमेटी राजस्थान के जनरल सेकेटरी भी हैं।
इस अवसर पर ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष तुषार मेहता, कोषाध्यक्ष मोहित कारडिया, पिंकी राव, ग्रैपलिंग रैफरी तकनीकी निदेशक निशिकांत ठाकुर, जय हिंद स्पोर्ट्स एकडमी श्री डूंगरपुर, बीकानेर के कोच नितिन सिंह, सूर्यनारायण, कोच दीपा गुप्ता, धीरज कुमावत, मनीष कुमावत, निलेश कुमावत, कर्मवीर एवं दीपिका कुमावत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।