*खबर का हुआ असर, प्रधानमंत्री के ढके चेहरे को लाया सामने
*
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी नगर उड़ैयाडीह मोड़ के पास बाईपास पर लोक निर्माण विभाग की होर्डिंग लगी है। इसमें एक किनारे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो दूसरे किनारे केशव प्रसाद मौर्य की फोटो लगी हुई है। बीच में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को ढंक दिया गया था। खबर को जनतंत्र की आवाज ने प्रमुखता से छापा तो दूसरे दिन ही लोक निर्माण विभाग ने प्रधानमंत्री के चेहरे से को साफ कराया अब प्रधानमंत्री का चेहरा स्पस्ट दिखाई देने लगा है।